(इंडिया न्यूज़): मिर्ज़ापुर- चोरी तो चोरी होती है चाहे किसी भी चीज़ की हो। लेकिन क्या हो जब ऐसी चीज़ की चोरी की जाए जिसको सुनने में हंसी के अलावा कुछ नहीं आ सकता। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से चोरी की ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर बोलेरो कार में आए चोरों ने किराना की दुकान से पांच बोरी (तीन कुंतल) आलू और एक कैरेट (पच्चीस किलो) टमाटर चोरी कर फरार हो गए. आलू और टमाटर की चोरी करने वालों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पटेहरा कला पुलिस चौकी अंतर्गत सुगापाख खुर्द गांव में किशन कुमार कि किराने की दुकान है. उनकी दुकान के बाहर बोरी में आलू और टमाटर रखे हुए थे. रात के समय दुकान बंद कर सभी लोग अपने-अपने घर में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे बोलेरो सवार चोर दुकान पर पहुंचे. फिर इन अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर रखे पांच बोरी आलू और एक कैरेट टमाटर बुलेरो में भर लिए और फरार हो गए. यह वायरल वीडियो 2 नवंबर का बताया जा रहा है. दुकानदार किशन कुमार का कहना है उन्होंने थाने में तहरीर दी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. बोलेरो सवार चोर कौन थे अभी तक इसका पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं, मामले को लेकर पटेहरा कला चौकी प्रभारी भारत सुमन का कहना है कि तहरीर दुकानदार द्वारा मिली थी. अभी कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया है.
India News(इंडिया न्यूज़),Hamirpur accident: हमीरपुर के सुमेरपुर में नेशनल हाईवे-34 पर हुए भीषण हादसे ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Railway Station: बिहार के दानापुर रेल मंडल में पिछले एक…
जब रोहित ने मैदान पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया, तो एक कमेंटेटर ने कप्तान…
New Year 2025: 2025 की शुरुआत में उत्पादों और सेवाओं की कीमतों में बदलाव उपभोक्ताओं…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajnath Singh News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को महू का दौरा किया,…
India News (इंडिया न्यूज़),Charbagh Station: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते…