UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया बीते दिन सोमवार, 17 अप्रैल को समाप्त हो गई है। आदर्श नगर पंजाबी कॉलीनी से नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन वार्ड नंबर-21 के प्रवेश चावला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद से ही प्रवेश चावला चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

महज 3.8 फीट है प्रवेश चावला की हाइट

वार्ड नंबर 21 से 3.8 फीट के प्रवेश चावला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।  नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रवेश चावला बीते दिन सोमवार 17 अप्रैल को जब कलक्ट्रेट पहुंचे। तो वहां पर मौजूद पुलिस वालों सहित सभी लोगों का वह आकर्षण का केंद्र बन गए। उनसे मिलने लिए लोग बेहद आतुर नजर आए। क्योंकि उनकी हाइट महज 3.8 फीट है।

जीतने के बाद क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं प्रवेश

बता दें कि प्रवेश एक कोरियर कंपनी चलाते हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करने को कहा, “मेरी हाइट मेरा प्लस पॉइंट है। कई लोग मुझसे यह चुनाव लड़ने की अपील कर रहे थे। मैं स्वच्छता, बच्चों के लिए शिक्षा और सरकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा। चुनाव जीतने के बाद हर कोई अपना विकास करना है, लेकिन ऐसा हम नहीं करेंगे।”

पहली बार चुनाव मैदान में उतरे प्रवेश चावला

उन्होंने आगे कहा, “हर पूरे वार्ड का विकास करेंगे। लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाएंगे। बी.कॉम पास प्रवेश चावला पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।” इसके साथ ही अपील करते हुए उन्होंने कहा, सभी अपने मताधिकार का जरूर ही प्रयोग करें।

Also Read: ‘केजरीवाल तो सिर्फ म्यूनिसिपैलिटी के मुख्यमंत्री हैं’, अमृतपाल मामले में सीएम सरमा ने किया दिल्ली CM का जिक्र, जानें क्यों