India News (इंडिया न्यूज़),Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सीएम योगी समेत कई नेता संगम में डुबकी भी लगा चुके हैं। खबर है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी प्रयागराज जाएंगे। इस बीच देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज पहुंचते ही गौतम अडाणी इस्कॉन पंडाल में पहुंचे। यहां पर गौतम अडाणी ने पूजा अर्चना की।

अडाणी ने इस्कॉन कैंप में लोगों से की मुलाकात

महाकुंभ का आज 9वां दिन है। कारोबारी गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। अडाणी ने इस्कॉन कैंप में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में पूजा-पाठ किया। कारोबारी गौतम अडाणी ने महाकुंभ में इस्कॉन कैंप में लोगों से मुलाकात की। अडानी अब संगम और लाट हनुमानजी मंदिर भी जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को, पीएम मोदी 5 को और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 को महाकुंभ में आएंगे।

इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में लेंगे हिस्सा

अडाणी  समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी आज (21 जनवरी) महाकुंभ में हिस्सा लेंगेवे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे महाकुंभ में आकर बेहद उत्साहित हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक गौतम अडाणी अपने दौरे के दौरान त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना करेंगे। वे बड़े हनुमान जी के दर्शन भी करेंगे। गौतम अडाणी अपने दौरे के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी हिस्सा लेंगे।

इस दिन होगी Yogi सरकार की कैबिनेट बैठक, 54 मंत्री और 130 VIP लोग होंगे शामिल