India News UP (इंडिया न्यूज), Prayagraj News: लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर आज UP की राजधानी लखनऊ के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में भी SP के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई है। लखनऊ में जेपी एनआईसी को बंद कर SP मुखिया अखिलेश यादव को उनके घर के बाहर ही रोके जाने का विरोध करने के लिए SP की स्टूडेंट विंग छात्र सभा के कार्यकर्ता आज इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ भवन के गेट पर एकत्रित हुए। इस दौरान छात्र संघ भवन और आसपास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील था।
SP छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समर्थन में जमकर नारेबाजी के बाद UP की योगी सरकार का पुतला जलाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनको रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारी SP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतला जलाने व छीनने को लेकर काफी तीखी झड़प हुई। SP कार्यकर्ता योगी सरकार के पुतले को आज के हवाले करने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए जलते हुए पुतले को छीनकर उसे बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी SP कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की भी हुई।
SP कार्यकर्ताओं का यह कार्यक्रम SP छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव सम्राट की नेतृत्त्व में हुआ। इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश को समाजवाद का संदेश देने वाले महापुरुष की जयंती मनाने से रोकना तानाशाही भरा कदम है और SP कार्यकर्ता हमेशा इसका जमकर विरोध करेंगे। उनके अनुसार योगी राज में जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों को अपमानित करने का बड़ा काम किया जा रहा है।
Israel Hamas War: तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में हुई बैठक में शिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान…
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम,…
Uttar Pradesh Viral News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बारातियों ने खाने की व्यवस्था को…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात और बिगड़ते जा…