India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj Traffic Diversion Advisory: अगर आप भी अपने वाहनों से महाकुंभ 2025 जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 24 जनवरी से बाहर से आने वाले वाहनों को प्रयागराज में प्रवेश नहीं मिलेगा। गणतंत्र दिवस के चलते शनिवार और रविवार को शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जो श्रद्धालु अपने वाहन से महाकुंभ आ रहे हैं, उन्हें शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। हालांकि, श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
UP स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश, बोले- पौराणिक कालखंडों की भूमि उत्तर प्रदेश
ऐसे पहुंचें महाकुंभ
प्रयागराज पुलिस ने शहर के एंट्री प्वाइंट पर बाहर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके श्रद्धालु ई-रिक्शा या अन्य सार्वजनिक परिवहन से महाकुंभ की तरफ प्रस्थान कर सकते हैं। प्रयागराज में प्रवेश करने लिए कुल 6 एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए नहीं थे जेब में पैसे, किया ऐसा कांड, पहुंच गया सीधे जेल
इन जगहों पर मिलेगी श्रद्धालुओं को पार्किंग
1. जौनपुर की ओर से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु
सहसो से गारापुर होते हुए आना होगा। चीनी मिल झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है।
2. लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु
लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु बेली कछार और बेली कछार दो तक ही आ सकेंगे। यहां श्रद्धालुओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा।
3. वाराणसी से ओर से प्रयागराज से आने वालों श्रद्धालु
कनिहार रेलवे अंडरब्रिज के रास्ते का इस्तेमाल करें। यहां शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स में वाहनों की पार्किंग बनी।
3. मिर्जापुर से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु
देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक का रास्ते का इस्तेमाल करें। यहां रीवा मार्ग पर नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया पर श्रद्धालुओं को वाहन पार्क करना होगा।
4. कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु
नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।
5. कौशांबी रूट से आने वाले श्रद्धालु
कौशांबी रूट से आने वाले वाहनों की नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान में पार्किंग होगी।