इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे,यहाँ वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन करेंगे,वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई तहसील के कथेरी गांव के पास आयोजित कार्यक्रम में इस एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन करेंगे,यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरह से दीं गई.
इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था,यह लगभग 27 महीने में बनकर तैयार हो चुका है,इसकी कुल लंबाई 280 किलोमीटर है यह एक्सप्रेस वे सीधे दिल्ली से बुंदेलखंड के लोगों को जोड़ेगा,चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर महज 7 घंटे में किया जा सकेगा,बुंदेलखंड एक्सप्रेस इलाके के छह जिलों को आसपास में जोड़ेगा, इस एक्सप्रेस-वे के जरिए चित्रकूट,बांदा,महोबा,हमीरपुर,जालौन और इटावा जिले जुड़ेंगे,फोर लेन एक्सप्रेसवे का छह लेन तक विस्तार किया जा सकता है,इसमें चार रेलवे ओवर ब्रिज,14 बड़े पुल, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाइओवर, छह टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा बनाए गए है.