बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर बोले प्रधानमंत्री,फ्री की रेवाड़ी बांटने वाले कभी देश का भला नही कर सकते

इंडिया न्यूज़ (जालौन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की फ्री फ्री की रेवाड़ी बांटने वाले कभी देश देश का भला नही कर सकते कभी आपके लिए ऐसे एक्सप्रेसवे नहीं बनवा सकते,प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई प्रखंड के कथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा की जिस धरती ने अनगिनत सूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारत भक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है,उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का उपहार देते हुए,उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते मुझे बहुत खुशी हो रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा की बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है,लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है,ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा,बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा,एक समय था जब माना जाता था कि यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार सिर्फ बड़े-बड़े शहरों का ही है.

सरकार के साथ मिज़ाज़ भी बदला

पीएम ने जोर देकर कहा की अब सरकार भी बदली है,मिजाज भी बदला है,ये मोदी है, ये योगी है,पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, हम एक नए तरीके से आगे बढ़ रहे हैं,यूपी नए संकल्पों को लेकर अब तेज गति से दौड़ने के लिए तैयार हो चुका है ,यही सबका साथ है,सबका विकास है,कोई पीछे न छूटे,सब मिलकर काम करें,इसी दिशा में डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है,यूपी के छोटे-छोटे जिले हवाई सेवा से जुड़ें, इसके लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है.

पर्यटन को बढ़ाने पर की बात

पीएम ने पर्यटन को बढ़ाने पर की बात की और कहा की एक्सप्रेसवे के बगल में जो स्थान हैं,वहां बहुत सारे किले हैं,यूरोप के बहुत सारे देशों में किले देखने का बहुत बड़ा पर्यटन उद्योग चलता है,मैं आज योगी जीकी सरकार से कहूंगा कि अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप भी इन किलो को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाईये ड बल इंजन की सरकार में आज यूपी जिस तरह आधुनिक हो रहा है,यह अभूतपूर्व है.

विकास परियोजनाओं को गिनाया

पीएम ने भाजपा सरकार में हुए विकास परियोजनाओं को गिनाते हुए कहा की जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे,जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद बड़ा था,जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे,जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर खड़ा था,जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री सिर्फ डिब्बों का रंग-रोगन करती थी,उस यूपी में आज इतनी गंभीरता से काम हो रहे हैं कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है,एक समय में यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे,आज यूपी में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं और 14 नए मेडिकल कॉलेज में काम चल रहा है,पहले की सरकार के समय यूपी में हर साल औसतन 50 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण होता था,आज औसतन 200 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है,2014 से पहले यूपी में सिर्फ 11,000 कॉमन सर्विस सेंटर थे,आज यूपी में 1.30 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं.

इरादा और मर्यादा,विकास की धारा

पीएम ने कहा की विकास की जिस धारा पर आज देश चल रहा है उसके मूल में दो पहलू हैं,एक है इरादा और दूसरा है मर्यादा,हम देश के वर्तमान के लिए नई सुविधाएं ही नहीं गढ़ रहे बल्कि देश का भविष्य भी गढ़ रहे हैं,हम समय की मर्यादा का पालन कैसे करते हैं, इसके अनगिनत उदाहरण यूपी में ही हैं,काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम हमारी ही सरकार ने ही शुरु किया और हमारी सरकार ने ही पूरा किया,गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ,दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ,बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इसी का उदाहरण है,इसका काम अगले साल फरवरी में पूरा होना था, लेकिन ये 7-8 महीने पहले ही सेवा के लिए तैयार है.

फ्री योजनाओ पर निशाना साधा

पीएम ने फ्री की योजनाओ पर निशाना साधते हुए कहा की हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनाएं, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा,हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है,उसे हमें दूर रखना है,आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है,ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है,इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है,रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे,रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे,हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है,डबल इंजन की सरकार मुफ्त की रेवड़ी बांटने का शॉर्टकट नहीं अपना रही, बल्कि मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है.

पानी पहुंचाना हमारा मिशन

प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड की पानी की समस्या पर कहा की हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे है इस मिशन के तहत बुंदेलखंड के लाखों परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है,इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को हुआ है,हम बुंदलेखंड में नदियों के पानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं,केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के लिए हजारों करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, इससे बुंदेलखंड के बहुत बड़े हिस्से का जीवन बदलने वाला है,आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर हमने देश में अमृत सरोवरों के निर्माण का संकल्प लिया है,बुंदेलखंड के हर जिले में भी 75 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे,यह जल सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ा काम है.

खिलौना और कुटीर उद्योग पर दिया जोर

पीएम ने कहा की भारत में खिलौने बनाना पारंपरिक व्यवसाय रहा है,मैंने खिलौना उद्योगों को नए सिरे से काम करने का आग्रह किया था,लोगों से भी भारतीय खिलौने खरीदने का आग्रह किया था,सरकार के स्तर पर जो काम जरूरी थेवो भी हमने किया इसका नतीजा ये निकाला कि आज विदेश से आने वाले खिलौनों की संख्या बहुत बड़ी संख्या में कम हो गई है,साथ ही भारत से अब बड़ी संख्या में खिलौने विदेश में जाने लगे हैं,बुंदेलखंड के विकास में बहुत बड़ी ताकत यहां के कुटीर उद्योगों की भी है,आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी सरकार द्वारा इस कुटीर परंपरा पर भी बल दिया जा रहा है,मेक इन इंडिया इसी कुटीर परंपरा से सशक्त होने वाला है.

पीएम ने कहा की मैं आप सबको याद दिलाना चाहता हूं कि 15 अगस्त तक पूरे महीने,हिंदुस्तान के हर घर और हर गांव में आजादी का अमृत महोत्सव मनना चाहिए और शानदार तरीके से मनना चाहिए.

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत का छज्जा गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…

4 hours ago

‘जनता को पसंद आया …’, पंजाब उपचुनाव के नतीजों को केजरीवाल ने बताया दिल्ली चुनाव का सेमीफाइनल; किया ये बड़ा दावा

India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…

5 hours ago

महाराष्ट्र्र चुनाव में मौलानाओं के फतवे का बीजेपी पर नहीं पड़ा कुछ असर, अब PM Modi देंगे ऐसी सजा 7 पुश्तें भी रखेंगी याद

Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…

5 hours ago

Himachal Politics: CM सुक्खू ने प्रियंका गांधी को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई, इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे

India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

5 hours ago