Priyanka Gandhi Arrested

इंडिया न्यूज, लखीमपुर:
Priyanka Gandhi Arrested : लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को यूपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उन्हें सीतापुर स्थित पीएसी के गेस्ट हाउस में 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और शांतिभंग की आशंका समेत 10 धाराओं के तहत केस मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कुछ देर में उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। बता दें पुलिस ने प्रियंका समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैैं।

Also Read : Lakhimpur Violence : पहले ऑटोप्सी रिपोर्ट, फिर करेंगे अंतिम संस्कार: परिजन

Priyanka Gandhi Arrested : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर हंगामा

 

उधर प्रियंका की गिरफ्तारी से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी हताश हुए। आक्रोषित कांग्रेस कार्यकर्ता पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विरोध करते हुए गेस्ट हाउस के बाहर बैरिकेड्स भी तोड़ दिए और नारेबाजी की। वहीं विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हो गई, क्योंकि कार्यकर्ता खाना बनाने का सामान और टेंट लेकर पहुंच गए थे।
Connect Us : Twitter Facebook