Yogi पर विपक्षी हमला : Priyanka बोली : यूपी पुलिस अपराधियों पर नरम, औरों पर बर्बर

कानपुर पहुंचे अखिलेश, मायावती की सीबीआइ जांच की मांग
इंडिया न्यूज, कानपुर:
कानपुर के एक व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों पिटाई से मौत की घटना का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मामले के लिए जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर नरम है और आम लोगों के साथ बर्बर व्यवहार करती है। वहीं गुरुवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी से मुलाकात की। इधर बसपा प्रमुख मायावती ने मनीष गुप्ता की मौते के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

प्रियंका ने की परिजनों से बात

गोरखपुर में पुलिस की कथित पिटाई से हुई एक करोबारी की मौत को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राज्य की योगी सरकार को घेरने में जुट गई है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि गोरखपुर में एक कारोबारी को पुलिस ने इतना पीटा कि उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश के आमजनों में भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नरम रहती है और आमजनों से बर्बर व्यवहार करती है। बताया जा रहा है कि प्रियंका ने बुधवार शाम दिवंगत कारोबारी मनीष के परिजनों से फोन पर बात की और दुख व्यक्त किया। उन्होंने इंसाफ दिलाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

योगी राज बनाम जंगलराज : आप

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि योगी पुलिस ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की बर्बरता से हत्या कर दी। योगी राज, ‘जंगलराज’ बन चुका है। मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए व परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी दे योगी सरकार। बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली। ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर (मुठभेड़) की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, यह उसी का दुष्परिणाम है। संलिप्त लोगों पर हत्या का मुकदमा चले और उत्तर प्रदेश को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफा दें।

मौत दुखद, घटना शर्मनाक: मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा होटल में रात को छापा मार कर तीन व्यापारियों के साथ बर्बर व्यवहार व उसमें से एक की मौत अति-दु:खद व शर्मनाक घटना। यह राज्य में भाजपा सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है। वास्तव में ऐसी घटनाओं से पूरा प्रदेश पीड़ित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को हर स्तर पर समुचित न्याय देने के साथ-साथ ऐसी अन्य जघन्य घटनाओं को अति-गंभीरता से लेकर इनकी पुनरावृति रोकना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने की बसपा की मांग।

Read Also : Side Effects Of Papaya इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Mukta

Sub-Editor at India News, 7 years work experience in punjab kesari as a sub editor, I love my work and like to work honestly

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

27 minutes ago