Purvanchal Expressway Collapsed: गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सुल्तानपुर में हलियापुर के पास तेज बारिश की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंस गया है। एक्सप्रेसवे पर पांच फीट की चौड़ाई में करीबन 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। जिसके बाद देखते ही देखते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस खबर की की सूचना मिलने के बाद यूपीडा में हड़कंप चम गया है।

शुक्रवार सुबह तक भर दिया गया गड्ढा

आपको बता दें कि गुरुवार देर रात ही यूपीडा ने जेसीबी और क्रेन भेजकर मरम्मत कार्य शुरू करवाया है। इसके साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन रोकते हुए कॉशन पर बगल से छोटे वाहनों को निकलवाया। शुक्रवार की सुबह तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ गड्ढा भर दिया गया है। हलियापुर पुलिस व यूपीडा के अधिकारी मौके पर अभी भी मौजूद हैं।

Also Read: उत्तराखंड-हिमाचल में अलर्ट जारी, देश के इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश