India News (इंडिया न्यूज), Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो में विधायक जी एक गड्ढे में फंसी यूपी रोडवेज की बस को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि, यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जब विधायक विपिन वर्मा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ आगरा जा रहे थे।
बताया गया है कि, विधायक जी की गाड़ी जब थाना अवागढ़ क्षेत्र के वसुंधरा इलाके के पास पहुंची, तो उन्होंने देखा कि कासगंज डिपो की रोडवेज बस गड्ढे में फंसी हुई थी। घटना के बाद बस आगे नहीं बढ़ पा रही थी, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके तुरंत बाद, यह देखकर विधायक अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर बस को धक्का लगाने लगे। ऐसे में, विधायक के बस धक्का लगाने का यह प्रयास देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आ गए।
जानकारी के मुताबिक, विधायक विपिन वर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। सभी ने मिलकर धक्का लगाने के बाद बस को साइड में लगा दिया गया, जिससे रास्ता साफ हुआ और गाड़ियों की यातायात फिर से शुरू हुई। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि को ऐसा ही होना चाहिए, जो जनता की मदद के लिए हर समय तैयार रहे। विधायक का यह कदम जनता की सेवा और जिम्मेदारी की मिसाल बन गया है।
Atala Masjid Dispute: यूपी कांग्रेस ने उठाए जौनपुर की अटाला मस्जिद पर सवाल! सर्वे को बताया विफल
Bangladesh attack on Hindus: युनुस सरकार ने शनिवार को एक पुलिस रिपोर्ट का हवाला देते…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को आम…
India News (इंडिया न्यूज), Dehradun Airport: उत्तराखंड में 12 जनवरी से देहरादून एयरपोर्ट से प्रयागराज…
Donald Trump: स्पेशल काउंसल जैक स्मिथ ने शुक्रवार को न्याय विभाग से इस्तीफा दे दिया…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी से मौसम ने…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर…