India News UP (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: बिना नाम लिए बातों को जनता के सामने रखने में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव नंबर वन नेता है। साथ ही कई बार मजाकिया अंदाज के जवाब देने दे भी चूकते है। एक बार फिर वो अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चाओं में बन गए है। एक मीडिया चैनेल के खास कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से अपनी दोस्ती को लेकर खुलकर बोला। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य को लेकर पूछे गए सवालों का बेहद दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।

अखिलेश की गजब की दोस्ती

इस दौरान अखिलेश यादव से पूछा गया कि आपको सीएम योगी के अंदर क्या अच्छा लगते है। तो जवब में उन्होंने कहा कुछ भी नहीं। वही जब केशव प्रसाद मौर्य के बारे में पूछा गया तो जवाब में उन्होंने कहा, ” सीएम योगी से पूछ कर बताऊंगा।” लोकसभा चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव की दोस्ती जबरदस्त हो गई है। सदन में अक्सर दोनों एक साथ दिखाई देते है।

राहुल या प्रियंका कौन

जब इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि राहुल और प्रियंका गांधी में से सबसे ज्यादा कौन अच्छा लगता है। जवाब में अखिलेश यादव ने कहा दोनों ठीक है और मेरी दोनों से पटती है। वही सपा अध्यक्ष से पूछा गया कि देश के आइडल नेता कौन है तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे आइडल नेता देखना होगा तो मै शीशा में देखूंगा। आगे कहा यहां क्यों बोलू? नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी में अंदर के परिवर्तन हुआ इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा पद पाने के बाद सभी के अंदर बहुत से परिवर्तन होते है।

किसी से जाती न पूछे

वही जब अखिलेश यादव से अनुराग ठाकुर द्वारा जाति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा किसी से भी जाती नहीं पूछना चाहिए। खासकर विपक्ष के नेता से तो ये बात बिल्कुल नहीं पूछना चाहिए। आगे अनुराग ठाकुर का बिना नाम लिए कहा, ‘ मंत्री बनना है तो चमचागीरी के बिना भी बना जा सकता है।’

Also Read – Viral Video: सुन लो हिन्दुओं, दुर्गा पूजा पंडाल लगाओगे तो…. सरेआम धमकी दे रहा शख्स