India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: कई दिनों से बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत थी लेकिन, यूपी में बारिश और आंधी का दौर अब थमने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि, सोमवार से यूपी के अलग-अलग जिलों में आसमान साफ हो जाएगा और सूरज फिर से लोगों को गर्मी का एहसास कराएगा। लेकिन इस दौरान पूर्वी यूपी के 8 जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर हिमालय क्षेत्र पर पड़ेगा।
UP Weather News Today
आईएमडी के अनुसार, सोमवार को यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है और वहीँ जैसे ही दिन निकलेगा वैसे ही सूरज की तीखी किरणें लोगों को परेशान करेंगी। इतना ही नहीं बल्कि, पूर्वी यूपी के बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी में तापमान फिर बढ़ेगा। अनुमान है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में बांदा सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान भी यहीं दर्ज किया गया। आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बांदा में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
‘जय श्री राम’ नारे को लेकर घिरे गवर्नर रवि, DMK और कांग्रेस ने जमकर सुनाया, मचा सियासी बवाल