India News (इंडिया न्युज) उत्तर प्रदेश : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसानो की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाले चौधरी राकेश टिकैत ने आज फिर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोंग अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे और वही चौधरी राकेश टिकैत भी सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे।
किसानों ने शिव चौक स्थित शिवलिंग पर किया पूजा अर्चना
भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा यात्रा का शुभारंभ राजकीय इंटर कालेज के मैदान से किया गया और यह तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा महावीर चौक से होती हुई मीनाक्षी चौक फिर शिव चौक पर पहुंची जहां चौधरी राकेश टिकैत और किसानों ने शिव चौक स्थित शिवलिंग पर पूजा अर्चना की और फिर किसानों के ट्रैक्टर का काफिला वापिस राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचा। साथ ही एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सोपा गया इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन लिया।
राकेश टिकैत ने कहा- यह अगस्त क्रांति ट्रैक्टर मार्च है
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार गन्ने का बकाया भुगतान, एमएसपी पर कानून सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह अगस्त क्रांति ट्रैक्टर मार्च है अगस्त माह में ही भारत छोड़ो यात्राएं शुरू हुई थी।
Also Read-Rajya Sabha; आप सांसद राघव चड्ढा हुए निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला