इंडिया न्यूज़ डेस्क
लखनऊ : UP के चुनावी महासमर में किस पार्टी की आंधी चल रही है ,ये कहना मुश्किल है। लेकिन चुनावी सभाओं में हेलीकॉप्टर (Helicopter) की हवा अपनी ताकत का अहसास जरूर करा रही है। बलिया सदर विधान सभा के दुबहर इंटर कालेज के मैदान में जैसे ही भाजपा सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर (Helicopter) हेलीपैड के पास लैंड किया तो सभा स्थल का टेंट हवा के तेज झोंके से उखड़ गया। तेज हवा के झोंके से जूझते मौजूद लोंगो ने किसी तरह टेंट को पकड़े रहने की कोशिश की।

एक दिन पहले गिरी थी दीवार : दरसल बलिया में एक दिन पहले भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हेलीकॉप्टर (Helicopter) लैंड कर रहा था उसी दौरान हेलीपैड के पास एक दीवार का हिस्सा तेज हवा के कारण गिर गया था।   Also read: BJP MP Rita Bahuguna joins BJP : भाजपा सांसद रीता बहुगुणा सपा में हो सकती शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook