Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है।पुलिस ने मुठभेड़ में सोमवार को एक और शूटर को मार गिराया गया है। पुलिस-प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार, 6 मार्च को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल भी सील कर दिया। इसी हॉस्टल में उमेश पाल की हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था। वहीं, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। अतीक अहमद के बेटे समेत 5 मोस्टवॉन्टेड अभी भी फरार हैं।
वहीं अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उनके बयान से हलचल मच गई है। इटावा में रामगोपाल यादव ने पत्रकारोंसे बातचीत करते हुए कहा, “प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं तो दबाव है कि जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे।”
रामगोपाल यादव ने कहा, “अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए। आप देख लेना उनमें से एक की हत्या हो जाएगी। संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है। किसी का जीवन आप ले नहीं सकते हैं, विधि सम्मत तरीके के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। पुलिस पकड़ ले फिर एनकाउंटर करे तो यह दंडनीय अपराध है। आज नहीं तो कल दूसरी व्यवस्था बनेगी, यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं नेता सब बच जाते हैं, अधिकारी पर हत्या का मुकदमा कायम होगा।”
सपा महासचिव ने कहा, “अतीक के 5 बेटे हैं। जिसमें दो पहले से ही जेल में बंद हैं। एक उमेश हत्याकांड में नामजद असद अभी फरार है, बाकी दो नाबालिग बेटे कहां है, ना तो पुलिस बता रही है और ना ही परिवार।” रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है।”
Also Read: राबड़ी देवी के बाद CBI ने किए लालू यादव से सवाल, ढाई घंटे तक हुई पूछताछ
Also Read: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल सील, उमेश पाल हत्याकांड का तैयार हुआ था ‘ब्लूप्रिंट’
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather News: राजस्थान में सर्द हवाओं का असर तेज हो गया…
वीडियो की इस श्रृंखला ने ऑनलाइन व्यापक चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें यूजर्स पोस्ट…
Bheem-Hidimba Love Story: युद्ध के अलावा महाभारत में कई प्रेम कहानियां भी हैं। इन प्रेम…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर से मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…