India News (इंडिया न्यूज़) Ram Mandir: उत्तर प्रदेश में राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। अयोध्या को राम मंदिर के तर्ज पर सजाया गया है। इस अवसर पर सीएम योगी ने 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।
इन प्रदेशों में छुट्टी
इस दिन प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाण और सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेशभर में जितनी भी शराब के ठेकें होंगे उनपर भी प्रतिबंद रहेगा। उस दिन कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं होगा। इसके लिए सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए है। वहीं राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी है।
स्वच्छता अभियान चलाने की तैयारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने 11 जनवरी को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। जिसमें कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस बैठक में राम मंदिर को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 14 जनवरी से स्वच्छता का प्रदेशव्यापी अभियान चलाने पर भी बात की गई। जिसके चलते सभी को सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिए । अयोध्या की ओर आने वाली हर सड़क को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। कॉरिडोर पर अतिक्रमण भी नहीं होना चाहिए।
Also Read:
- AKASH-NG: DRDO ने किया इस मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने दी बधाई
- Ram Mandir inauguration: राम मंदिर उद्घाटन में इन्हें मिला खास निमंत्रण, जानें कचरा बीनने वाली ने कैसे जीता वीएचपी प्रदेश अध्यक्ष का दिल
- Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान का तपता रेगिस्तान बना बर्फ का टिला, टूटे सभी रिकॉर्ड