India News (इंडिया न्यूज), Ram Temple CM Yogi Threat: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस पावन मौके में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से लोगों को न्योता भेजा गया है। इसी बीच एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक मेल में राम मंदिर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- ना राम मंदिर और ना ही योगी रहेगा
- एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया
मेल में क्या लिखा है?
इस मेल को भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया। जिसमें भेजने वाले ने खुद को आईएसआई का सदस्य बताया है। मामले के सामने आते हीं एटीएस को प्रकरण की जांच में लगाया गया है। साथ ही मेल को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इस मेल में लिखा है कि “देवेन्द्र तिवारी बहुत बड़ा गौ सेवक बनता है। यह कई बार बच चुका है। हमारे लोग यूपी पहुंच चुके हैं। अब ना राम मंदिर और ना देवेंद्र तिवारी ना योगी रहेगा। इन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। जो लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम लोग उसे मातम में बदल देंगे।”
Also Read:
- Vinesh Phogat: राहुल गांधी ने विनेश फोगाट के वीडियो पर दी प्रतिक्रिया , पीएम मोदी पर कसा यह तंज
- Fateh Bahadur Kushwaha: देवी सरस्वती पर राजद विधायक की विवादास्पद टिप्पणी, बीजेपी ने जताया विरोध
- Govt Ban Tehreek-e-Hurriyat: मोदी सरकार की रडार पर कश्मीरी अलगाववादी संस्था, तहरीक-ए-हुर्रियत आतंकवादी संगठन घोषित