इंडिया न्यूज, अयोध्या।
Ramayan Yatra आईआरसीटीसी की ओर से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा की पहली ट्रेन सोमवार अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। ट्रेन में देश के कई प्रदेशों के 132 श्रद्धालु सवार थे। ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं जैसे ही अयोध्या स्टेशन पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यहां अयोध्या आकर हमारा जीवन धन्य हो गया। वहीं श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। जोकि देश के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।

ट्रेन में मिली सुविधाओं की सराहना (Ramayan Yatra)

ट्रेन में सभी श्रद्धालुओं ने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की भरपूर प्रशंसा की। इस स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी व सरयू तट पर दर्शन व पूजन करेंगे। इसके अलावा वह पूरी अयोध्या का भ्रमण करेंगे और नंदीग्राम भी जाएंगे।

श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे (Ramayan Yatra)

ट्रेन से बाहर निकलते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। श्रद्धालुओं ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या का विकास किया जा रहा है। यह काफी प्रशंसनीय है।

Also Read : Himachal Cabinet Decision अब तीसरी से 7वीं तक 10 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

Connect With Us : Twitter Facebook