India News UP(इंडिया न्यूज) UP News: सहारनपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीतर थाने में रामलीला कमेटी के सदस्यों के बीच थाने के अंदर मारपीट हो गई। कमेटी के सदस्य गांव कोलाखेड़ी में रामलीला आयोजन की अनुमति लेने आए थे।  वहीं बता दें कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। थाने में एक दूसरे को देखकर उनमें कहासुनी होने लगी। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मारपीट पुलिसकर्मियों के सामने हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं। इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है। यह वीडियो 15 से 16 दिन पुराना है, जिसमें दो पक्ष थाने आते हैं।

दोनों पक्ष रामलीला कमेटी के सदस्य

वहीं एक के बाद एक अपना प्रार्थना पत्र लिखवाने आए। दोनों पक्ष रामलीला कमेटी के सदस्य हैं, इनके बीच कुछ विवाद हुआ था। दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे, इसी दौरान इनका आपस में झगड़ा हो गया। जिस समय थाने में प्रार्थना पत्र दिए गए, उस समय रात के करीब 8 बजे थे। इंस्पेक्टर, एसएसआई, सब इंस्पेक्टर गश्त पर थे। वहां वीडियोग्राफी कराई गई। वीडियोग्राफी के आधार पर थाने में मारपीट करने वाले 16 लोगों को पाबंद किया गया है। तीन लोगों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है। आगे की कार्रवाई भी की गई है।

Agra Digital Arrest: बीटेक का टॉपर निकला डिजिटल अरेस्ट का मास्टरमाइंड, अकरम ने कैसे ठग लिए 4 करोड़ रुपए ?