Randeep Singh : There should be a detailed investigation into the Lakhimpur violence
कृषि मंत्री ने की नजरबंद सीनियर कांग्रेसी नेताओं की रिहाई की की मांग
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Randeep Singh : लखीमपुर झड़प को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद करार देते हुए पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि सिटिंग हाईकोर्ट जज से तुरंत समयबद्ध ढंग से जांच शुरू की जाए जिससे दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और कानून के तहत सजा दी जाए। नाभा ने सीनियर कांग्रेसी नेताओं प्रियंका गांधी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्यों को तुरंत रिहा करने की मांग की जो राज्य पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए हैं। नाभा ने आगे कहा कि यह घटना तब घटी जब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पिछले डेढ़ साल से तीन काले कानूनों के कारण किसान बहुत दुखी हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला लोकतंत्र और आम लोगों की आवाज को दबाने की एक उदाहरण भी है।
Randeep Singh : आरोपियों को बचा रही राज्य सरकार
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज न करने और फरार होने में उनकी सहायता करने से राज्य सरकार के इरादों का पता लगता है और उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र में लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। नाभा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है।