India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: भाजपा सांसद रवि किशन ने महाकुंभ में होने वाले स्नान को लेकर बयान जारी किया है। रवि किशन ने अपने बयान में कहा कि विपक्षियों को भी महाकुंभ में आना चाहिए और स्नान करना चाहिए, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी को भी महाकुंभ आना चाहिए। इतना साफ जल तो 75 साल में कभी नहीं था, जितना साफ जल अभी है। मोदी जी ऐसी स्वच्छता ले आए कि गंगा जी भी आशीर्वाद दे रही हैं। उनको मां गंगे ने बुलाया था और उन्होंने उसको सार्थक कर दिया।

बहू की वर्जिनिटी पर उठाया सवाल, हिंसा का केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

इससे सुंदर कुछ नहीं

बता दें कि गोरखपुर भाजपा सांसद रवि किशन आज अयोध्या महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उन्हों ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सारे विधायक खुश हैं कि महाकुंभ में जाकर बैठक करेंगे। इसके बाद महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। महाराज जी की सोच को साधुवाद है, यह ऐतिहासिक होगा, इससे सुंदर कुछ नहीं हो सकता, मेरे जानने वाले जितने विधायक गण हैं सब उत्साहित हैं।

75 साल में नहीं थी इतनी साफ गंगा

उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में सभी को जाना चाहिए, इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था, जितना साफ जल अभी है। मोदी ऐसी स्वच्छता ले आए कि गंगा जी भी आशीर्वाद दे रही हैं। उनको मां गंगे ने बुलाया था और उन्होंने उसको सार्थक कर दिया। वास्तव में गंगा जी ने मोदी को बुलाया था, यदि किसी को यकीन नहीं हो रहा है तो उसे महाकुंभ में जाना चाहिए।

दिल्ली में अवैध हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़! तीन आरोपित गिरफ्तार

विपक्षी नाचेंगे अपने बाल

आपको बता दें कि रवि किशन 20 जनवरी सुबह फ्लाइट से दिल्ली से अयोध्या पहुंचे, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाय रोड गोरखपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा विश्व पूरा देश कुंभ में स्नान करने आ रहा है। विपक्षियों को भी आना चाहिए, आकर नहाएंगे स्नान करेंगे, तभी उनको हकीकत पता चलेगा। स्नान करने के बाद विपक्षी अपने बाल ना नाचे तो कहना।