उत्तर प्रदेश

Ghaziabad: जेल की बड़ी लापरवाही, बाबू की जगह ताराचंद को कर दिया रिहा, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद(Ghaziabad)। जिले के डासना जेल से लापरवाही की एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से गलत कैदी को जेल से रिहा कर दिया गया है। मामले सामने आने के बाद  जेल प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है।

दरअसल,  हापुड़ कोर्ट ने बाबू नाम के कैदी को जेल से रिहा करने के आदेश दिया, लेकिन लापरवाही की वजह से जेलर ने गलत कैदी ताराचंद को रिहा कर दिया। जब इसकी जानकारी जिला  प्रशासन तक पहुंची तो जेलर समेत जेल के अधिकारियों की काफी किरकिरी हुई। अब स्थानीय प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कर रिहा हुए कैदी ताराचंद की तलाश की जा रही है।

रिहाई के वक्त नहीं किया आधार कार्ड से मिलान

कैदी के रिहाई के दौरान जेल प्रशासन की ओर से अपने रिकॉर्ड के साथ कैदी के आधार कार्ड का मिलान किया जाता है। बताया गया है कि इस दौरान बाबू के रिहाई के आदेश के साथ उसका आधार कार्ड भी भेजा गया था, इसके बावजूद जेल प्रशासन ने गलती कर दी। अब दोबारा से रिहा कैदी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

बिजली चोरी के आरोप में बंद थे दोनों कैदी

गौरतलब है कि दोनों कैदियों पर बिजली चोरी करने का आरोप था। बंदी बाबू,पुत्र छेम सिंह को बीते साल दिसंबर माह से जेल में बंद था। 11 जनवरी को मामले की सुनवाई के बाद हापुड़ कोर्ट ने बाबू को रिहा करने का आदेश दिया। लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से रिहाई बाबू को नही, ताराचंद पुत्र भूप राम को मिल गया।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

58 minutes ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

2 hours ago