India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, वहीँ अब प्रदेश में लोगों को तपिश से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इस समय प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इससे मौसम पूरी तरह बदल गया है। वहीँ राजधानी नासिक में रात से ही हवाई यात्रा जोरों पर शुरू हो गई। ओबीसी प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है। वहीँ इसी के चलते 12 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज और बिजली के साथ ही सचिवालय की तरफ से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।
UP Weather News Today
वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिलों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बरेली, बिजनौर, मोरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।
बांदा,फतेहपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया,देवरिया,गोरखपुर,बस्ती,कुशीनगर,महराजगंज,सिद्धार्थनगर,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई,फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा जिलों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है।