India News UP (इंडिया न्यूज़),Rishikesh News: गंगा में रिवर राफ्टिंग के सीजन की जल्द होगी शुरुवात 1 सितंबर से होती है। लेकिन इस साल दूसरा सीजन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए जल स्तर कम होने पर होगी तभी राफ्टिंग शुरू होगी। मानसून की बारिश देर तक अपना असर दिखा रही है। जिसका असर अब ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग पर भी साफ नजर आ रहा है। राफ्टिंग के शौकीन को अभी करना पड़ेगा इंतजार।

राफ्टिंग के दीवानों को करना पड़ेगा इंतजार

ऋषिकेश में वाइट रिवर राफ्टिंग के शौकीन विश्व भर के पर्यटक है, जो लहरों पर रोमांच की सवारी के लिए ऋषिकेश पहुंचेते है लेकिन इस बार राफ्टिंग के दीवानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। 1 सितंबर से शुरू होने वाले सीजन पर गंगा के बढ़े हुए जल स्तर ने ब्रेक लगा दिया है। जिसके बाद ये बताया जा रहा है कि इस बार रिवर राफ्टिंग 15 सितंबर  के बाद शुरू होगी।

Raebareli News: राहुल गांधी की चिट्ठी के बाद एक्शन में योगी सरकार, अर्जुन पासी हत्याकांड में बड़ा एक्शन

गंगा का जल स्तर बढ़ा

30 जून को राफ्टिंग सीजन का एंड हुआ था और 1 सितंबर से विंटर सीजन की शुरुवात होनी थी। ऐसे में मानसून की देरी ने पहाड़ों पर बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ा दिया है। राफ्टिंग उद्योग की निगाहे जल स्तर पर बनी हुई है। बढ़ते जल स्तर ने गंगा में रिवर राफ्टिंग के सीजन की शुरुवात पर ब्रेक लगा दिया।जल स्तर कम होते ही एक बार फिर गंगा में रोमांच का खेल शुरू हो जाएगा।

वो जगह जहां आज भी भगवान श्री कृष्ण देते हैं साक्षात दर्शन, लेकिन देखने वालों का होता है ये हश्र