India News (इंडिया न्यूज), Etah Road Accident: यूपी के एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में गदनपुर ईंट भट्टे के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि वैगन आर कार के परखच्चे उड़ गए। एटा में यह हादसा तेज रफ्तार का नतीजा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, UP82AT8904 नंबर की वैगन आर कार एटा से नगला गलू जा रही थी। इसी दौरान, रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक UP83AT4515 ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की, ट्रक खाई में गिर गया। इस भीषण हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई। बता दें, कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान अनूप (26 वर्ष), इकेश (25 वर्ष) और अमित (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया कि, ये सभी शादी समारोह से लौट रहे थे और किसी को छोड़ने नगला गलू जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। रिश्तेदार विकास कुमार ने बताया कि हादसा रात 11:30 बजे हुआ। तीनों युवक दोस्त थे और शादी से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। दूसरी तरफ, पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
सीएम मोहन यादव का श्रमिक परिवारों को बड़ा तोफा, जाने क्या है पूरी योजना
Mughal Harem Mein Tavaayaphon ke Shauk: बिन पानी मछली तरह तड़प उठती थी मुग़ल हरम…
India News (इंडिया न्यूज),Jalore News: जालोर जिले की सांचौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।…
Hardeep Nijjar Case: इस्तीफा देते ही हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में जस्टिन ट्रूडो सरकार को…
India News (इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने…
India News (इंडिया न्यूज),Beawar News: ब्यावर में कल देर रात एक मूंगफली के ठेले से…
India News (इंडिया न्यूज़)Barabanki News: बाराबंकी में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर…