India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र के खाग सराय गांव में यह घटना हुई। यहां, कोहरे के कारण दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में टकरा गए। दोनों ट्रक हाईवे पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन रास्ते से हटाए नहीं गए। तभी एक बस, जो लुधियाना से गोरखपुर जा रही थी, इन ट्रकों से टकरा गई।

‘हिन्दू जोड़ो पदयात्रा’ का आज पांचवां दिन, बागेश्वर धाम ने दिलाई एक विशेष शपथ

दो ट्रक चालकों की मौत और 12 से ज्यादा यात्री घायल

इस हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस में कुल करीब 50 लोग सवार थे, जो मजदूरी करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक ट्रक चालक की बॉडी पुलिस ने केबिन काटकर बाहर निकाली।

हाईवे पर दोनों तरफ से लंबा जाम

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ते को साफ किया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था, जिससे यातायात में काफी परेशानी हुई। बस में सवार यात्री विशाल ने बताया कि वे सभी लोग लुधियाना से काम करने के बाद घर लौट रहे थे। जब बस पीलीभीत के टोल के पास पहुंची, तो अचानक बस चालक ने तेज ब्रेक मारा। इसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पहले से टकराए ट्रकों से जा टकराई।

भस्म आरती में बाबा महाकाल को भांग, सूर्य और वैष्णव तिलक के सुन्दर श्रृंगार से सजाया, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध