Baghpat Road Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है। आज मंगलवार की सुबह एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबर के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा बड़ागांव अंडरपास के करीब हुआ है। हादसे मारे गए लोग संभल जिले के गांव दीपे के रहने वाले थे। मृतक थान सिंह कुर्सी बेचता था। थान सिंह सोमवार की रात अपने भाई और पुत्र शोभित के साथ ट्रक में कुर्सी लादकर संभल से पंजाब लेकर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे ट्रक ड्राइवर दीपक की आंख लग गई, तो उसने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर दिया और उसी में सो गया। वहीं थान सिंह, उसका भाई और पुत्र शोभित तीनों ट्रक के पीछे सो गए। तभी गाजियाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक ने एक परिवार के तीनों लोगों को कुचल दिया।
थान सिंह और उसके भाई की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहां इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है।
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…
Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro VIDEO: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच सीट को…
Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत एक बार फिर…