Baghpat Road Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है। आज मंगलवार की सुबह एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संभल से पंजाब जा रहे थे तीनों

खबर के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा बड़ागांव अंडरपास के करीब हुआ है। हादसे मारे गए लोग संभल जिले के गांव दीपे के रहने वाले थे। मृतक थान सिंह कुर्सी बेचता था। थान सिंह सोमवार की रात अपने भाई और पुत्र शोभित के साथ ट्रक में कुर्सी लादकर संभल से पंजाब लेकर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ है।

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे ट्रक ड्राइवर दीपक की आंख लग गई, तो उसने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर दिया और उसी में सो गया। वहीं थान सिंह, उसका भाई और पुत्र शोभित तीनों ट्रक के पीछे सो गए। तभी गाजियाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक ने एक परिवार के तीनों लोगों को कुचल दिया।

ट्रक चालक मौके से फरार

थान सिंह और उसके भाई की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहां इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है।