Uttar Pradesh: हापुड़ में बड़ा सड़क हादसा, तालाब में गिरी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत
फोटो- Patrika)
इंडिया न्यूज़,हापुड़: एनसीआरबी रिपोर्ट 2021 के अनुसार सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर आता है। इसी के मद्देनज़र हापुड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसा हापुड़ के कपूरपुर थाना इलाके के गांव समाना कमरूदीन नगर मार्ग का बताया जा रहा है।
हादसे में कार सवार समेत चार लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। जहां पर एक कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। हादसे में कार सवार समेत चारों लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों शव को बाहर निकलवाया है। बताया जा रहा कि मृतक चारों लोग गाजियाबाद से लौट रहे थे। हादसे के काफी देर बाद लोगों को पता चला।
क्या है मामला
मरने वालों कि पहचान समाना गांव के रहने वाले राहुल, हारुन, शौकीन और मूलरूप से बुलंदशहर जनपद और फिलहाल गांव ककराना में रहने वाले अरुण के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार का काम करते थे। बुधवार की रात को वह गाजियाबाद से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी तालाब के पास पहुंची तभी कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। जिसमें चारों लोग डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।