India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709B) पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बता दें, इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घोड़ा गाड़ी को टक्कर मारते हुए खड़े ट्रक में जा घुसी। जानकारी के मुताबिक, हादसे में कार सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि एक बेजुबान घोड़े की मौत हो गई।
Nityanand Rai: सुरक्षा बलों के एक लाख से अधिक पद रिक्त, बढ़ी चिंता
इस खबर से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। इसके अलावा, यह हादसा बागपत के गौरीपुर मोड़ के पास हुआ, जहां से तेज रफ्तार कार बागपत की ओर जा रही थी। जांच के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी कि उसने पहले सड़क पर चल रही घोड़ा गाड़ी को टक्कर मारी। इस जोरदार टक्कर के प्रभाव से घोड़ा हवा में कई फीट उछलकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार सीधे एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
बता दें, इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि, हादसे की भयावहता पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद घोड़ा हवा में उछल गया और सड़क पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। इस खबर के बाद पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है। पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को हटाने के साथ ट्रैफिक सामान्य किया।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…