India News (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के तिलसड़ा गांव में एक डेयरी फार्म से एसयूवी सवार चोरों ने 16 बकरियां चुरा लीं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांव में डेयरी फार्म चलाने वाली पूनम साहू ने बताया कि चोर रविवार देर रात आए। बकरियों को खोलकर उन्हें गाड़ी में लादकर भाग गए। साहू ने चोरी की गई बकरियों की कीमत 2.5 लाख रुपये बताई है। जिसके बाद घाटमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस कर रही हैं छानबीन
बता दें कि, थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले मई में हुई एक ऐसी ही अजीबोगरीब लूट की घटना में कानपुर के दबौली इलाके में तीन लोगों ने मारुति वैन चोरी करने की कोशिश की थी। जिसके बाद में पता चला कि उनमें से कोई भी कार चलाना नहीं जानता था। इसके बाद तीनों ने गाड़ी को धक्का देने का फैसला किया और वे 10 किलोमीटर तक गाड़ी को धक्का देकर ले गए। गाड़ी को धक्का देने के बाद थककर वे गाड़ी छोड़कर चले गए। पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Tripura: त्रिपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सूबे में 25 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त -IndiaNew