Ruckus Over All Three Wills Of Narendra Giri

इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
प्रयागराज के बाघम्बरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि की मौत के संदर्भ में तो कभी वसीयत के मामलों में निए नए पहलू सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों उनके सुसाडड लेटर पर भी जमकर वीडियो वायरल हुई। इन सबके साथ अब तीन वसीयतें भी सामने आई हैं। जी हां! इन वसीयतों के वजूद पर भी निरंजनी अखाड़े ने सवाल उठा दिए हैं। मठ एवं अखाड़े के एक वरिष्ठ संत और पदाधिकारी ने कहा कि ये तीनों वसीयतें मठ की परंपरा का उल्लंघन करके लिखवाई गई हैं। उन्होंने वसीयत बनाने की प्रक्रिया पर प्रमाण के साथ सवाल खड़े किए। मठ के वरिष्ठ संत का कहना है कि मठ की परंपरा है कि वसीयत में मठ के कुछ संतों की भी गवाही शामिल की जाए। किसको उत्तराधिकारी चूना जाना है इसके लिए भी मठ के वरिष्ठ संतों और पदाधिकारियों की सलाह ली जाए। वहीं अभी फिलहाल जो वसीयतें सामने आई हैं, वे सभी मठ के नियम की उल्लंघना करके बनाई गई हैं। मठ इन वसीयतों में लिखे उत्तराधिकारी को किसी भी तरह स्वीकार नहीं करेगा।