India News UP (इंडिया न्यूज),Sadhvi Prachi: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची यूपी के संभल में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कनाडा के मंदिर में हुए खालिस्तानियों के हमले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। साध्वी प्राची ने कहा कि राष्ट्रवादी लोग कसम खाएं कि खालिस्तान सपोर्ट करने वालों का कभी भी सहयोग नहीं करेंगे। हमारे हिंदू भाईयों को कनाडा को कितनी पीड़ा सहनी पड़ी है, इसके लिए मैं अपनी संवेदना देती हूं। साथ ही केंद्र सरकार से ये निवेदन करती हूं कि जहां भी हिंदू भाइयों के साथ अत्याचार हो उनकी सहायता करें।
साध्वी प्राची ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में हुए एक लाइव शो को देखने-सुनने के लिए हजारों लोग आए थे, हॉल बूरी तरह भर गया, लेकिन उस गायक ने या किसी और सिंगर ने कनाडा में हुए खालिस्तानी हमले की निंदा तक नहीं की। पूरे देश में खालिस्तानियों के बड़े-बड़े शो करवाए जाते हैं। ये सब देख बड़ा ही अफसोस होता है। साथ ही शर्म भी आती है।
मक्का-मदीना में हिंदुओं की एंट्री करे तब बात करें- साध्वी प्राची
वहीं, महाकुंभ में गैर-सनातनी दुकानों को न खुलने देने के फैसले पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर साध्वी प्राची ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘आगे से मुसलमान भी ऐसा करेगा’ और कहा कि ये लोग लगे हुए हैं जिहाद और मूत्र-जिहाद में। इसलिए महाकुंभ में ये फैसला लिया गया। जब कोई हिंदू मक्का, मदीना में प्रवेश नहीं कर सकता तो महाकुंभ में क्यों प्रवेश करें? यह बहुत ही पवित्र और आध्यात्मिक स्थान भी है। इसलिए उन्हें पहले हिंदुओं के लिए मक्का-मदीना में प्रवेश की इजाजत देनी चाहिए और उसके बाद ही कुछ बोलना चाहिए।
ये सामान्य ज्ञान की बात- साध्वी प्राची
यूपी उपचुनाव की तारीख बदलने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान ‘अगर आप देर करेंगे तो और भी बुरी तरह हारेंगे’ का जिक्र करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि अखिलेश कुछ भी बोल रहे हैं, वो खिसियानी बिल्ली की तरह हैं। ये फैसला बीजेपी का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का है, ये सामान्य ज्ञान की बात है।
सपा सांसद रुचि वीरा पर लगा ये बड़ा आरोप, गुंडई का Video वायरल, केस दर्ज