India News (इंडिया न्यूज़), Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव बोंदकी में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी के शव नदी में से निकाले जा चुके हैं जबकि एक किशोर अभी भी लापता हैं। इसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम तलाश में लगी है। सहारनपुर के डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल गांव बोंदकी पहुंचे और लोगों से बातचीत की। सहारनपुर के डीएम दिनेश चंद्र ने बताया कि अब तक नौ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक युवक अभी लापता है उसकी तलाश में एनडीआरएफ और पीएसी की एक एक टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को चार चार लाख के मुआवजे की घोषणा भी की है।
नशे में धुत्त था ड्राइवर
वहीं हादसे का मुख्य कारण जानने के लिए हमारी टीम ग्राउंड पर पहुंची और वहां मौजूद चश्मदीदों से बात की, चश्मदीदों का कहना है की बारिश के चलते गांव के बाहर बने इस रपटे पर कई फुट तक पानी आ गया था। गांव के प्रधान में अन्य जिम्मेदार लोगों ने ट्रैक्टर चालक को समझाया भी था कि वह पानी के तेज बहाव के बीच से ट्रैक्टर को ना निकाले लेकिन ट्रेक्टर चालक ने किसी की नही सुनी। चश्मदीद का कहना है की ड्राइवर पूरी तरह शराब के नशे में धुत्त था और उसने तेज बहाव से ही ट्रैक्टर ट्राली को पार करने की कोशिश की जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसके अंदर बैठे श्रद्धालु पानी में बह गए।
सुबह तक 5 शव निकाले गए
तुरंत ही गांव वालों को सूचना दी गई और गांव वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन करना शुरू किया। कुछ लोगों को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन मौके से चार शव भी निकाल लिए। पुलिस में प्रशासन की राहत टीम में मौके पर पहुंची और रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आज सुबह भी 5 शव निकाले गए है एक युवक जिसका नाम सौरभ है वो अभी लापता है।
Also Read:
- Festival Of Ideas: फेस्टिवल ऑफ आइडियाज में बोले अखिलेश यादव, धार्मिक कॉकटेल लेकर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
- Festival Of Ideas: तुष्टिकरण की राजनीति पर हुई चर्चा, बद्रीनारायण ने कहा- बहुसंख्यकों को महत्व नहीं देने से शुरू हुई हिंदुत्व की राजनीति