India News(इंडिया न्यूज़),Sambhal Bulldozer News: संभल में बुधवार को बिजली विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उन इलाकों में की गई जहां बिजली के खंभों को घरों के अंदर ले लिया गया था और बिजली चोरी की शिकायतें मिली थीं। एसडीओ ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी की जांच के लिए यह कदम उठाया गया।
इस कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उल रहमान बर्क ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिंसा के बाद मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों को शक के आधार पर जेलों में डाला जा रहा है और बेबुनियाद आरोप लगाकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि इस कार्रवाई से न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और पूरे परिवार खौफजदा हैं।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद इलाके में सर्वे के बाद हिंसा हुई थी। सांसद ने इसे मुसलमानों के खिलाफ अन्याय बताते हुए कहा कि वे लगातार लोकसभा में इस मुद्दे को उठा रहे हैं ताकि पीड़ितों को इंसाफ मिल सके। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अतिक्रमण और बिजली चोरी रोकने के लिए की गई है। संभल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, जहां एक ओर प्रशासन कानून व्यवस्था की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसे सांप्रदायिक राजनीति से जोड़ रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…