Hindi News / Uttar Pradesh / Sambhal Masjid Jai Shri Ram Invitation To Bloody Conflict During Holi Procession Jai Shri Ram Was Written On The Gate Of The Mosque This Is How The Police Handled It

खूनी संघर्ष को दावत? होली के जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर लिखा 'जय श्रीराम', पुलिस ने ऐसे संभाल लिया संभल

India News (इंडिया न्यूज) Sambhal Masjid Jai Shri Ram: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। शुक्रवार को जुलूस के दौरान किसी असामाजिक तत्व ने एक मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिख दिया। गेट दिखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) Sambhal Masjid Jai Shri Ram: उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। शुक्रवार को जुलूस के दौरान किसी असामाजिक तत्व ने एक मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिख दिया। गेट दिखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।

संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के धुरैटा गांव में एक मस्जिद के गेट पर जय श्री राम का नारा लिखने का मामला सामने आया है। नारा लिखा देख इलाके के लोग भड़क गए और फिर पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

UP Weather Today: सावधान! मिर्जापुर से लेकर लखनऊ तक आंधी-तूफान, आसमान में छाएंगे काले बादल, UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम

‘ये पाकिस्तान नहीं है जो…,’ ओवैसी के इस बयान पर भयंकर फायर हुए प्रदीप मिश्रा; जहरीले भाईजान को दे डाली बड़ी चुनौती

जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर लिखा जय श्री राम

जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी होली पर गांव में जुलूस निकाला गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस दौरान सभी लोग होली के दोहे और गीत गाते हुए जा रहे थे। तभी रास्ते में किसी असामाजिक तत्व ने मस्जिद के गेट पर रंग से जय श्री राम लिख दिया। गेट पर जय श्री राम लिखा देख स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

‘मस्जिद के अंदर फेंका गया रंग’

मामला सामने आते ही हयातनगर एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। ​​मुस्लिम पक्ष के लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जानबूझकर मस्जिद के गेट पर ‘जय श्री राम’ लिख दिया और उन लोगों ने मस्जिद के अंदर भी रंग फेंका, जो सरासर गलत है।

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि धुरैता में मस्जिद पर रंग फेंकने का मामला सामने आया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिखने के बाद किसी असामाजिक तत्व ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।

सीएम नायब सिंह सैनी ने तीन दिवसीय दिव्य गीता सत्संग का किया शुभारंभ, कहा-‘पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को बनाना होगा जीवन का आदर्श’

Tags:

Dhuraita village of SambhalJai Shri Ram written on the gate of Sambhal mosqueSambhal Dhuraita villageSambhal disputeSambhal Masjid Jai Shri RamSambhal NewsUP PoliceUttar Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue