India News(इंडिया न्यूज़),Sambhal News: संभल की धरती हर दिन नए-नए राज उगल रही है। रविवार को चंदौसी में रानी की बावड़ी के रहस्य भी बेहद हैरान कर देने वाले हैं। यह बावड़ी की खुदाई की जा रही है। इस बीच बावड़ी में एक और प्राचीन गलियारा निकला है। खुदाई में अब तक प्रशासन की टीम सात फुट तक गहराई तक खुदाई कर रही है। जिसमें पांच-पांच गलियारे शामिल है।
बावड़ी चंदौसी के लक्ष्मणगंज में आज भी खुदाई की जा रही थी, बाद में एक और गलियारा मिला। यहां पर सीढ़ियां, गलियारा और एक मुख्य गेट भी मिला हुआ है। ये मुख्य गेट बावड़ी का ही है जिसमें अंदर से बावड़ी के अंदर जाया जाता है। गलियारा मीटिंग के बाद निगम की टीम अब और गहराई से खोदने में निकल गई है। माना जा रहा है कि ये गलियारा दो मंजिल गहरा हो सकता है।
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, ग्रेनेड धमाके से 2 जवान घायल
रानी की बावड़ी की खुदाई में अब तक कुल 5 इकाइयाँ सामने आ चुकी हैं। बावड़ी में अब तक 8 सीढ़ियाँ भी सामने आई हैं जिनमें साकेत बावड़ी के अंदर जाते हैं। ये जहाज़ की नाव से नहीं जा रही है बल्कि सामान लगाए गए हैं ताकि नावों को कोई नुक्सान न हो। माना जा रहा है कि बावड़ी के अंदर एक कुआं भी मौजूद है. आज शाम तक इस बावड़ी की नौ फीट तक की दूरी तय की जा सकती है।
बावड़ी की खुदाई का सारा काम चंदौसी प्रशासन कर रहा है। मशीनरी के अनुसार, बैलगाड़ी प्राचीन है ऐसे में साड़ी पाइपलाइन की मशीनरी ही खरीदेंगी। आज खुदाई का चौथा दिन है. चंदासी कंपनी के महाप्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा कि जब तक मैं रुका नहीं, तब तक ये खुदाई आगे भी जारी रहेगी। बावड़ी पहले इसकी तरह से बनाई गई थी। उम्मीद है कि अंदर जल का स्रोत भी होगा।
बावड़ी की खुदाई के बीच संभल के लाडो सराय में भी एक कुआं मिला है। ये कुआं सौ साल पुराना बताया जा रहा है। जिसे मिट्टी और चिड़ियाघरों से बंद कर दिया गया था। इस प्रोजेक्ट की भी खुदाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से संभल के पुराने तालाब के आधार पर खुदाई की जा रही है। जिसमें 19 प्रारूपों की बातें सामने आई थीं और अब एक और बात कुआं मिलती है।
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Exam Protest: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक…
India News (इंडिया न्यूज),Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता कुछ…
Harleen Deol: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल ने हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी…
Kazakhstan Plane Crash Viral Video: कजाकिस्तान के अक्टौ एयरपोर्ट के पास बुधवार (25 दिसंबर 2024)…
India News (इंडिया न्यूज),Atal Bihari Vajpayee: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती…