India News (इंडिया न्यूज)Sambhal SP Holi Dance: यूपी के संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके बिश्नोई ने होली के मौके पर शानदार डांस किया है। उन्होंने बॉलीवुड की एनिमल फिल्म के गाने JAMAL KUDU पर बॉबी देओल द्वारा किए गए डांस स्टेप्स को फॉलो किया और सिर पर गिलास रखकर खूब डांस किया। इस होली सेलिब्रेशन में अन्य पुलिसकर्मी भी डांस करते नजर आए।
एसपी बिश्नोई का यह डांस सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि पुलिस और प्रशासन की होली बाद में मनाई जा रही है क्योंकि होली के दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर व्यस्त थे।
अटल किसान मजदूर कैंटीन का मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया उद्घाटन, खाने की क्वालिटी और सफाई का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
CO अनुज चौधरी भी होली पर जमकर थिरके
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और सीओ अनुज चौधरी ने भी होली के त्योहार के दौरान खूब डांस किया. उनका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि होली को लेकर सीओ अनुज चौधरी का एक बयान भी काफी चर्चा में रहा था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन लोगों को होली के रंग से दिक्कत है, वे घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा था कि जैसे मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में सिर्फ एक दिन आती है, इसलिए रंगों से परहेज करने वालों को घर पर ही रहना चाहिए। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों से प्रतिक्रिया आई थी और विपक्ष ने उन्हें घेर लिया था।
बहरहाल, संभल में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया और कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इस मौके पर सभी अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखी। इतनी मेहनत करने के बाद अधिकारियों ने अपनी होली सेलिब्रेट किया।