संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, कोर्ट कमिश्नर ने बताई अब ये तारीख
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Survey Report: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की रिपोर्ट अगले वर्ष पेश की जाएगी। यह जानकारी कोर्ट कमिश्नर ने दी है। उन्होंने कहा कि आज की रिपोर्ट तकनीकी के चलते पेश नहीं हो सकेगी। एडवोकेट कमिश्नर राकेश सिंह राघव ने कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से आज सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं होगी। हालांकि 90 प्रतिशत रिपोर्ट पूरी हो चुकी है।
जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की रिपोर्ट नहीं हुई पेश
इस दिन होगी रिपोर्ट पेश
एडवोकेट कमिश्नर राकेश सिंह राघव ने दी जानकारी
2 या 3 जनवरी को रिपोर्ट होगी पेश
उन्होंने कहा कि 2 या 3 जनवरी को प्रोफेसर सर्वे रिपोर्ट लाएंगे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अंतिम चरण में है और प्रौद्योगिकी में सुधार किया जा रहा है। एडवोकेट कमिश्नर से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मेरी अभी तबियत ठीक नहीं है। जिसके कारण आज मैं रिपोर्ट पूरी नहीं कर सकता। कुछ टाइपिंग में गलतियां भी है। पूरी तरह से पढ़ने के बाद रिपोर्ट 2 या 3 जनवरी तक पेश कर दी जाएगी। रिपोर्ट को लेकर टोटल स्टडी हो गई है। थोड़ी बहुत एडिटिंग बाकी है।
बता दें 19 नवंबर को बीते महीने जामा मस्जिद का पहले सर्वे हुआ था। फिर 23 नवंबर को इसके बाद सर्वे किया गया था। इस सर्वे में जिला अदालत की ओर से नियुक्त टीम शामिल थी। सर्वे के लास्ट दिन यानी की 23 नवंबर को हिंसा हुई जिसमें पांच लोग मारे गए थे।