India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
मीडिया से बात करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा, ”यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. एक सोची समझी रणनीति के तहत पहले उकसावे की भावना फैलाई गई और फिर नियंत्रण के नाम पर निर्दोष लोगों पर गलत कार्रवाई की गई.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि 90 फीसदी जनता ने विपक्ष को नकार दिया है। अगर यही व्यवस्था रही तो एक दिन 100 फीसदी जनता प्रधानमंत्री मोदी को स्वीकार कर लेगी। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि क्या झारखंड, बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है। इन राज्यों में जनता ने भाजपा को नकार दिया है. उनका फोकस कहां है, यह सभी जानते हैं। पहले उत्तर प्रदेश में जीतने वालों के नाम पढ़ लें, भाजपा खुद भी इसे पचा नहीं पाएगी। पीडीए के लोग ही जीते हैं, चाहे कतार में कोई भी हो।
वहीं संभल हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हैं। जो भी हुआ है उसकी जांच की मांग करते हैं. इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साक्षी महाराज ने आगे कहा कि हमने महाराष्ट्र में इतिहास रचा है और हमने उत्तर प्रदेश में भी इतिहास रचा है। दुर्भाग्य से विपक्ष घबरा गया है। झारखंड में ईवीएम सही थी, लेकिन महाराष्ट्र में ईवीएम से छेड़छाड़ की गई, हम विपक्ष की ऐसी बचकानी हरकतों की निंदा करते हैं।
रविवार को भड़की हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ को गोली लगी है। एसपी समेत कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों को देर रात दफना दिया गया।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…