India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संबल जिले में हुई हिंसा की निंदा की और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। इसके साथ ही विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने मांग की है कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से की जाए।
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
कांग्रेस-सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
हिंसा की निंदा करते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि जिस तरह से संभल में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पुलिस पर पथराव किया, गोलियां चलाईं और आगजनी की, वह बेहद निंदनीय है। इतना ही नहीं, जिस तरह से मुस्लिम नेताओं, मौलानाओं और राहुल गांधी समेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने इस हिंसा का समर्थन किया है, वह भी चिंताजनक है।
मौलानाओं ने कराई हिंसा
सुरेन्द्र जैन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हिंसा मौलानाओं के इशारे पर की गई और कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर इसे और भड़काया। दंगाइयों और उनके समर्थकों पर एनएसए के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही उनसे उनके द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई भी कराई जानी चाहिए।
संभल हिंसा में पांच की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
रविवार को भड़की हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ को गोली लगी है। एसपी समेत कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों को देर रात दफना दिया गया।