India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल में हुई हिंसा के मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 74 नकाबपोश दंगाइयों की पहचान वीडियो और फोटो के माध्यम से की है। प्रशासन ने दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया है। पूरे इलाके में इस घटना के कारण तापमान बढ़ा हुआ है। प्रशासन की तरफ से इस मामले को नियंत्रण में रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें 22 नामजद आरोपी, सांसद और विधायक के बेटे, और कई हजार अज्ञात लोग शामिल हैं। ऐसे में, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान सांसद और विधायक के बेटे पर 19 नवंबर को सर्वे में बाधा डालने और भड़काऊ बयान देने का आरोप है। उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, हिंसा के दौरान मस्जिद के सदर जफर अली पर भी गलत बयानबाजी का आरोप है। हालांकि, दंगों के दिन उन्होंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया था, लेकिन 24 नवंबर के दो दिन बाद पुलिस पर झूठे आरोप लगाए, जिससे स्थिति काफी बिगड़ सकती थी। इसके अलावा, इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा में देसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ, लेकिन किसी भी शव में बुलेट नहीं मिली।
पुलिस ने हिंसा के बाद मोबाइल, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से 100 से अधिक पत्थरबाजों की पहचान की है। इनमें से गिरफ्तार 27 आरोपियों में कुछ नाबालिग लड़के और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने एक अलग एफआईआर में घटना की पूरी जानकारी दर्ज की है। जांच के दौरान तीन आरोपियों ने आंसू गैस से बचने के लिए आंखों पर हरा लोशन लगाया हुआ पाया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल, संभल प्रशासन ने पूरी घटना की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी है, जिसमें हिंसा की शुरुआत, भीड़ की संख्या, और घटनास्थल की स्थिति का विवरण दिया गया है।
CO On Sambhal Violence: सीओ अनुज चौधरी ने संभल हिंसा पर कहा कि, "पुलिस को…
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez को दिए थे वसूली के पैसों से तोहफे, अब…
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Resigns: दिल्ली की राजनीति में हलचल मचाने वाले पूर्व मंत्री…
India News (इंडिया न्यूज),Jhansi Medical College fire case: झांसी मेडिकल कॉलेज एनआईसीयू अग्निकांड में बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Gaya Blast: बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में…
डीओजे अभियोग में इस बात का कोई सबूत नहीं दिया गया है कि अडानी के…