India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल हिंसा की जांच के लिए नियुक्त न्यायिक आयोग की टीम ने अपनी जांच का पहला चरण पूरा कर लिया है। इसके बाद अब टीम के दो सदस्य कल संभल पहुंचे थे और घटना स्थल का मुआयना कर मामले से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाईं। ऐसे में कई अधिकारियों से हुई पूछताछ भी हुई। ऐसे में, न्यायिक आयोग की टीम ने मुरादाबाद सर्किट हाउस में स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
संभल हिंसा के बाद सियासत तेज! सपा के बाद कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट
उन्होंने घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की सूची मांगी है। साथ ही, आयोग ने चश्मदीद गवाहों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है ताकि घटना की सटीक जानकारी हासिल की जा सके। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज की मांग भी सामने रखी गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक आयोग ने संभल प्रशासन से उस समय के सीसीटीवी फुटेज की डाक्टरेट कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इन फुटेज के माध्यम से घटना के क्रम और संभावित चूक की जांच सही तरीके से की जाएगी।
बता दें, संभल पहुंचने के बाद टीम ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मौके की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, स्थानीय निवासियों से भी बातचीत कर घटना की जानकारी ली गई। न्यायिक आयोग इस मामले में पूरी निष्पक्षता और गहनता से जांच करने का दावा कर रहा है। इसके बाद अपनी जांच का पहला चरण पूरा करने के बाद न्यायिक आयोग की टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई है। टीम अब तक जुटाई गई जानकारी का अध्ययन करेगी और मामले की अगली कार्रवाई के लिए तैयारियां करेगी।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और…
Jhansi Postmortem House Viral Video: झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो व्यक्ति एक शव के…