India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल हिंसा के मामले में नाम सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, बर्क ने कहा, “पुलिस ने अपनी लापरवाही और सच्चाई छिपाने के लिए मेरा नाम रिपोर्ट में दर्ज किया है। यह एक साजिश है, क्योंकि मैं हिंसा के समय राज्य में मौजूद ही नहीं था।” उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा अपने लोगों के अधिकार और न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
बर्क ने पुलिस पर अपनी विफलता छिपाने और असली दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कानूनी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, मुरादाबाद के संभागीय आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने पुष्टि की कि हिंसा में सपा सांसद और एक स्थानीय विधायक के बेटे का नाम सामने आया है। इस हिंसा के दौरान 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर तनाव बढ़ा। ऐसे में, पुलिस का आरोप है कि सांसद बर्क और विधायक के बेटे सोहेल इकबाल ने भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। घटनास्थल पर अब भी सुरक्षाबल तैनात हैं, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
हालांकि, बर्क ने इन आरोपों से इनकार किया है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बता दें, सपा सांसद डिंपल यादव ने भी सरकार और भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव परिणामों के तुरंत बाद हुई हिंसा सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़ा करती है। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी जल्द ही हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी। वहीं इसके अलावा, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने यूपी पुलिस पर भाजपा का पक्षधर होने का आरोप लगाया।
Agra News: आगरा में क्यों आए लोग दहशत में? जानें 1700 घरों में पड़ी दरारों की वजह
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: साल के पहले दिन पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले…
विजय वर्मा की सीरीज 'मटका किंग' भी 2025 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News:पूगल पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: नए साल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू…
13 जनवरी की वार्ता डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने से एक सप्ताह पहले…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: नए साल के जश्न के बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने…