India News UP (इंडिया न्यूज़),Sant Kabir Nagar: यूपी के संतकबीर नगर से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो सगे भाई की जान चली गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार,यह हादसा खलीलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

क्या है पूरा मामला

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, सतीश सिंह ने कहा, जिगिना गांव के सुभम (9 वर्ष) और उसका भाई सत्यम (11 वर्ष) शौच के लिए घर से निकले। वह बारिश के पानी से भरे 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबकर मर गया। उन्होंने कहा, “दोनों के साथ मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने कहा कि सुभम गड्ढे में कूद गया और डूबने लगा।”

CM Yogi big Announcement: यूपी में युवाओं को मिला बड़ा तोहफा, 1 लाख नौजवानों की होगी भर्ती

परिवार में मातम का माहौल

यह देख सत्यम भी अपने छोटे भाई को बचाने के लिए कूदा, लेकिन वह भी डूब गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमे दो सगे भाई या सगी बहन एक साथ डूब कर मर गए। इस पूरे मामले के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

Lucknow News: लखनऊ की यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिला IPS की बेटी की लाश, मचा हड़कंप