India News (इंडिया न्यूज़), Sanjeev Mahajan, Noorpur : नूरपुर ब्लॉक के राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदवा की एन एस एस यूनिट द्वारा “मेरी माटी,मेरा देश आजादी के 75वे अमृत महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण की मुहिम चलाई गई ।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य किया गया पौधारोपण

एनएसएस यूनिट ने स्कूल प्रधानाचार्य चंचल देवी के दिशा-निर्देश तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रधु गुप्ता की अध्यक्षता में सदवा पंचायत के गोद लिए गांव लखवाल में पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों व स्थानीय पंचायत प्रधान सहित गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम को स्कूल प्रधानाचार्य चंचला देवी ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।

स्कूल प्रधानाचार्य चंचला देवी ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हमारे स्कूल के एनएसएस यूनिट ने बड़े उत्साह से गोद लिए गांव में पौधारोपण किया है। इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया तथा देश के सभी जांबाज सपूतों जिन्होंने देश के आजादी के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया उनके बारे बताया ।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रधु गुप्ता ने कहा कि…

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रधु गुप्ता ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सदवा पंचायत के गोद लिए गांव लखवाल में एनएसएस यूनिट, पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा गांव के लोगों ने पौधे लगाए गए। इसके बाद आजादी का 75वा महोत्सव मनाया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से पौधे लगाए, मैं पंचायत के प्रतिनिधि गांव के लोगों व एन एस एस बच्चों की टीम का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने इस काम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया है

Read More: विश्व कप से पहले ईडेन गार्डेन स्टेडियम मे लगी भीषण आग, ड्रेसिंग रूम हुआ जलकर खाक