India News (इंडिया न्यूज), Sapna Chaudhary in Mahakumbh 2025: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दुनियाभर में खुद के दम पर पहचान बनाने वाली सपना चौधरी इन दिनों महाकुंभ 2025 के दर्शन करने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं।

भक्ति में लीन नजर आई सपना चौधरी

सपना चौधरी हमेशा अपने डांस चलते चर्चा में रहती हैं। सपना के डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार सपना फैंस के सामने एक नया रूप में दिखाई दी है, जिसमें वह भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं।

महाकुंभ में टला एक और बड़ा हादसा, NDRF की टीम ने कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया

शेयर किया अद्भुत अनुभव

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपनी महाकुंभ यात्रा के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इतना ही नहीं सपना इस अद्भुत अनुभव को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो में सपना चौधरी नाव में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं, जहां वह संगम की सैर कर रही हैं। उनके चेहरे पर आध्यात्मिक शांति और भक्ति का भाव साफ झलक रहा था। बाद में, सपना हाथ में पूजा का सामान लेकर संगम नदी में डुबकी लगाती हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान “हर-हर महादेव” का उद्घोष करती हैं।