India News (इंडिया न्यूज़),Schools Closed: प्रदेशभर में प्रदूषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। सांस लेने में भी लोगों को दिक्कतर हो रहा है। दिल्ली के साथ साथ नोएडा की हवा भी जहरीली हो चुकी है। बढ़ते पॉल्यूशन के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। साथ ही कुछ स्कूलों में छुट्टी की तारिख भी बढ़ा दी है। बता दें कि, नोएडा में बढ़ते पॉल्यूशन के कारण तमाम स्कूलों की छुट्टी 23 तारीख़ तक कर दी गई है। ऐसे में अब सारी क्लासेस ऑनलाइन होंगे। आज नोएडा में AQI 490 अधिकतम दर्ज किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण कई स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। खासकर हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद में 19 नवंबर से 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित करने और ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने का आदेश दिया है।
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम
गुड़गांव और फरीदाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षाएं 12वीं तक बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा, दिल्ली में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, हालांकि कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। हरियाणा में 5वीं कक्षा तक के स्कूल भी बंद रहेंगे।
गाजियाबाद और नोएडा में भी ऑनलाइन तरिके से पढ़ाई की जाएंगी। गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, और नोएडा में 12वीं कक्षा तक के स्कूल 23 नवंबर तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि छात्रों की सेहत पर प्रदूषण का असर न पड़े। इस प्रकार, वायु प्रदूषण के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए, इस समय दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था पर भी खास असर पड़ रहा है।
जामिया हमदर्द से ग्रेजुएशन कर रहे 2 छात्रों की दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर मौत
First Animal in Space: अंतरिक्ष एजेंसियां चांद पर इंसानों को बसाने का सपना देख रही…
PM Modi Meets Giorgia Meloni: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Bus Strike Update: दिल्ली की सरकारी डीटीसी बसों में सफर करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को आयोजित नगर परिषद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, इस दौरान कई दिलचस्प मामले…