इंडिया न्यूज़, जौनपुर।

searched the examinees कुछ ही महीने पूर्व आयोग से नियुक्त प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने टीडी कालेज परिसर में अनुशासन कायम करने में तन मन से जुटे हैं। इसी क्रम में सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) की परीक्षा के दौरान आंतरिक फ्लाइंग स्क्वाड के साथ प्राचार्य प्रो आलोक सिंह ने साइंस बिल्डिंग, न्यू केमिस्ट्री बिल्डिंग और आर्ट्स बिल्डिंग (Science Building, New Chemistry Building and Arts Building) के समेत कई कक्षाओं में परीक्षार्थियों की तलाशी ली और उनकी हथेली तक चेक की गई कि उस पर किसी ने कुछ लिखा तो नही है।

Also Read : sealing action : अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

Also Read : preservation and promotion : इतिहास व संस्कृति के संरक्षण संवर्धन को आगे आना जरूरी: राजीव

(searched the examinees : The internal flying squad showed strictness during the examination)

इस दौरान जो परीक्षार्थी कॉलेज ड्रेस कोड में नहीं थे उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई वही उन्हें निर्देश भी दिया गया कि किसी भी दशा में अपने साथ मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाएंगे। पेन, प्रवेश पत्र ट्रांसपेरेंट पाउच में ही लाएंगे अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में नहीं बैठने दिया जाएगा। यही नहीं कॉलेज में अराजक तत्वों का प्रवेश पूरी तरह से रोकने के लिए प्राइवेट गनमैन को भी लगाया गया है जो दिन रात परिसर के भीतर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है ।

(searched the examinees : The internal flying squad showed strictness during the examination)

तलाशी अभियान के दौरान डॉ विजय कुमार सिंह डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी डॉ रीता सिंह डॉ आभा सिंह डॉक्टर छाया सिंह डॉ हिमांशु सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह व डॉक्टर जितेश सिंह मौजूद रहे।

Also Read : Biogas Energy Project : कूडे़ कचरा निस्तारण के लिए लगेगा सीएनजी प्लांट

Also Read : sports gaming website : Sky247 बनी गेमिंग प्रेमियों की सबसे पसंदीदा वेबसाइट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube