India News(इंडिया न्यूज़)Maulana Shahabuddin Razvi: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के तेवर बदल गए हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने हाल ही में महाकुंभ के आयोजन स्थल को वक्फ की जमीन बताकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि, अब महाकुंभ की भव्यता को देखते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हो गए हैं। मौलाना यहां तक दावा कर रहे हैं कि कुंभ के बेहतर इंतजामों की तारीफ पाकिस्तान के लोग भी कर रहे हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पाकिस्तान में महाकुंभ की तारीफ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत से बाहर के लोग भी महाकुंभ की बेहतरीन व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं। महाकुंभ की व्यवस्था को देखकर भारत की आलोचना करने वाले और भारत के खिलाफ बोलने वाले भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। वह पड़ोसी देश पाकिस्तान है।
सीएम योगी की तारीफ करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ये सीएम योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने (सीएम योगी ने) श्रद्धालुओं के खाने-पीने और ठहरने का जो इंतजाम किया, उससे दुनिया प्रभावित हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और वहां के लोग कुंभ मेले की तारीफ कर रहे हैं। यह वही पाकिस्तान है, जिसने भारत को गलत तरीके से पेश किया, लेकिन अब वह (पाकिस्तान) कुंभ मेले की शानदार व्यवस्थाओं को देखकर इसकी तारीफ करने को मजबूर है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने हाल ही में यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जिस 55 बीघा जमीन पर कुंभ मेले की तैयारियां की जा रही हैं, वह वक्फ बोर्ड की है। मौलाना ने अपने बयान में कहा था- ‘जिस जमीन पर कुंभ मेले की तैयारियां की जा रही हैं, वह वक्फ बोर्ड की है, यह जमीन करीब 54 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया है और इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। कुंभ मेले की सारी व्यवस्थाएं जैसे टेंट, शामियाना आदि इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर की जा रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और अन्य बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस संकीर्ण मानसिकता को छोड़ना होगा और मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।
महाकुंभ-2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ होगा। महाकुंभ सनातन आस्था का महापर्व है। इस अवसर पर सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग देश के कोने-कोने से प्रयागराज आते हैं और त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनते हैं। इस वर्ष महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला प्राधिकरण पूरे जोश और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आगमन, उनके स्नान और ठहरने की व्यवस्था कर रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज के लोग और यहां के दुकानदार और व्यापारी भी महाकुंभ को लेकर उत्साहित हैं।
भोपाल में बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी 3डी रंगोली, CM ने अनावरण किया
India News(इंडिया न्यूज़) Maha kumbh 2025: महाकुम्भ के दिव्य और भव्य आयोजन से भारत ही…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के दरभंगा के एक किसान सलाहकार का शव मुजफ्फरपुर…
Never Eat These Foods if You Have Kidney Failure: किडनी की समस्या होते ही तुरंत…
पास में पानी का इतना बड़ा भंडार मौजूद है, तो अमेरिकी प्रशासन ने अब तक…
India News(इंडिया न्यूज़) Maha kumbh 2025: महाकुम्भ प्रयागराज मेला परिसर सामाजिक संदेशों के प्रचार और…